मााननीय निदेशक एवं विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा उप-प्राचार्य की वर्ष 2022-23 डीपीसी, वर्ष 2022-23 की रिव्यु डीपीसी, वर्ष 2022-23 के छाया पदों की रिव्यु डीपीसी, प्रधानाध्यापक मा.वि. पद की वर्ष 2017-18 से 2020-21 की रिव्यु डीपीसी एवं प्रधानाध्यापक मा.वि. के छाया पद की वर्ष 2009-10 से 2020-21 तक की रिव्यु डीपीसी द्वारा चयन उपरान्त चयन संबंधी विभागीय आदेश जारी किये गये थे। उक्त कार्मिकों के चयनोपरान्त पदस्थापन आदेश जारी हेतु काउन्सलिंग की वरीयता निर्धारण हेेतु विशेष वर्ग की सूचना विभागीय ई-मेल आई.डी.: VP.POSTING@GMAIL.COM पर दिनांक 06.03.2025 तक चाही गई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर, निर्धारित कमेटी द्वारा, जांचोपरान्त चयनित कार्मिकों की नियमानुसार काउन्सलिंग प्रक्रिया करने से पूर्व अस्थाई वरीयता सूची जारी कर निर्देशित किया गया है कि दिनांक 09.03.2025 तक वरीयता सूची के संदर्भ में आपत्ति की सूचना विभागीय ईमेल आई.डी.: VP.POSTING@GMAIL.COM पर आवश्यक रूप से भिजवायें.
निर्धारित तिथि तक सूचना प्राप्त नहीं होने की दशा में संलग्न सूची अनुसार व नियमानुसार स्थाई वरीयता जारी की जावेंगी।
Leave a Reply