संशोधन: कला किट (माध्यमिक शिक्षा) 2024-25 आदेश जारी

सीबीईओ महोदय सरदारशहर द्वारा आज सत्र 2024-25 हेतु कला किट (माध्यमिक शिक्षा) का संशोधित आदेश जारी किया गया। पूर्व में जारी आदेश में त्रुटि होने से आज नया आदेश जारी किया गया। इसके अनुसार सरदारशहर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यू-डाईस डाटा सत्र 2022-23 के

नामांकन के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 30/-रुपये का बजट श्रीमान सीबीईओ महोदय, सरदारशहर (चूरू) द्वारा संबंधित अधीनस्थ विद्यालयों हेतु संचालन पोर्टल पर जारी किया। श्रीमान सीबीईओ महोदय द्वारा उक्त आवंटित राशि का विभागीय नियमानुसार उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाने हेतु संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया गया।