श्रीमान निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान द्वारा प्रशासनिक अधिकारी पद की वर्ष 2024पी25 की डीपीसी आदेश दिनांक 24.01.2025 को जारी किया गया था. आदेशानुसार चयनित कार्मिकों को यथास्थान कार्यग्रहण करवा कर पदोन्नत किया गया था. आज निदेशक महोदय द्वारा उक्त चयनित कार्मिकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए. यथास्थान कार्यग्रहण करवाने वाले संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित कार्मिकों को दिनांक 04.04.2025 से पूर्व कार्यमुक्त कर देवें ताकि कार्मिक नव आवंटित स्थान पर कार्यग्रहण कर सके.
कार्मिकों के कार्यग्रहण की सूचना sogad2015@gmail.com पर दिनांक 08.04.2025 तक आवश्यक रूप से भेजी जानी चाहिए.
Leave a Reply