व्याख्याता: विभिन्न विषयों की काउन्सलिंग उपरान्त पदस्थापन आदेश जारी

निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर व विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के अनुसरण में डीपीसी वर्ष 2021-22 व 2022-23 में विभिन्न विषयों के लिए आयोजित डीपीसी बैठक के बाद आज माननीय निदेशक महोदय द्वारा नवपदोन्नत व्याख्याताओं के पदस्थापन आदेश जारी कर दिये गये हैं। उक्त सभी कार्मिको को राजस्थान पे-स्केल के लेवल-12 के अंतर्गत वेतन देय होगा। विस्तृत जानकारी हेतु आदेश देखें।

रसायन विज्ञान (Chemistry)
गणित (Mathematics)

हिन्दी

संस्कृत

इतिहास

अंग्रेजी

जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान

अर्थशास्त्र, गुजराती, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, पंजाबी, राजस्थानी, लोकप्रशासन, उर्दू, सिंधी

राजनीति विज्ञान