अजमेर: सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदस्थापन आदेश जारी।

संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, अजमेर संभाग द्वारा अपने कार्यालय आदेश दिनांक 20.01.2025 के अंतर्गत वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी (assistant administrative officer)पद पर पदोन्नत (2024-25) कर्मचारियों को यथास्थान कार्यग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया था। आज माननीय संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा उक्त पदोन्नत कार्मिकों के नव पदस्थापन स्थान आवंटित किये गये।

उक्त सभी पदोन्नत कार्मिकों को (फॉरगो करने वाले कार्मिकों को छोड़कर) दिनांक 09.05.2025 तक नव आवंटित स्थान पर कार्यग्रहण करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए पीडीएफ देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *