निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर के आदेश दिनांक 12.10.2025 के अनुसरण में निदेशालय स्तर से कनिष्ठ सहायक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 में प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर द्वारा अभिस्तावित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया। राजस्थान सेवा नियम एवं राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा नियम 1999 के प्रावधानानुसार लिपिक ग्रेड-2 के पद पर वेतन लेवल 05 नियम मानदेय 14600/- पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उक्त सभी नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को दिनांक 06.11.2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा। कार्यग्रहण नहीं करने की दशा में यह आदेश स्वतः निरस्त माना जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कृपया पीडीएफ का अध्ययन करें।
