बीकानेर: संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग द्वारा आज दिनांक 17.10.2025 को राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के नियम 32 परिशिष्ठ 01 के अंतर्गत वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर वर्ष 2025-26 की नियमित डीपीसी हेतु आयोजित विभागीय पदोन्नति चयन समिति की बैठक द्वारा अनुमोदन किये जाने पर प्रभावी चयन तिथि से चयनित कार्मिकों की सूची जारी की गई। उक्त सभी कार्मिकों को पे मेट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन देय होगा। सभी कार्मिकों पदस्थापन संबंधी आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे।
