माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की स्वीकृत एवं प्रत्याहरित पदों की सूची जारी

माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन के क्रम में कार्यालयों/विद्यालयों से/लेखामदवार पदों का प्रत्याहरण/आवंटन की सूची दिनांक 08 जून 2024 को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर कार्यालय में श्री आशीष मोदी, निदेशक द्वारा जारी किया गया। विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ विभिन्न ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यालयों व राजकीय विद्यालयों में नवीन पदों का पुनर्गठन व कई पदों का प्रत्याहरण किया गया।