पाली मंडल वरिष्ठ सहायक पद की पदोन्नति 2024-25 सूची जारी

विभागीय पदोन्नति चमयन समिति की बैठक दिनांक 28.03.2025 के द्वारा अनुमोदन किये जाने पर वर्ष 2024-25 (दिनांक 01.04.2024 से 31.03.2025) तक वरिष्ठ सहायक की रिक्तियों के विरूद्ध राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 11.09.2011 एवं कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसरण में माननीय संयुक्त निदेशक महोदय, स्कूल शिक्षा, पाली संभाग द्वारा आज दिनांक 28.03.2025 को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर वर्ष 2024-25 में पदोन्नत होने वाले कार्मिकों की सूची जारी की गई। वरिष्ठ सहायक पद पर इन कार्मिकों को एल-8 का वेतनमान देय होगा।

उक्त चयनित सभी कार्मिकों को दिनांक 04.04.2025 तक यथास्थान कार्यग्रहण कर कार्यग्रहण रिपोर्ट श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा को प्रस्तुत करेंगे तथा नवपदस्थापन हेतु आदेश अलग से जारी किये जायेंगे। जिसकी सूचना आपको इसी वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी।