सीबीईओ कार्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में SNA पर जारी बजट संबंधी समस्त आदेश एक ही पीडीएफ में।

12.02.2025 : राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विद्यालयों हेतु बजट जारी किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रतिवर्ष संपन्न की जाती है। इसी क्रम में सीबीईओ महोदय, सरदारशहर द्वारा इस सत्र 2024-25 में विभिन्न गतिविधियों हेतु एसएनए पोर्टल पर बजट मद वार जारी किया गया है। उक्त सभी आदेशों की एक पीडीएफ बनाई बनाई है जो कि नीचे लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। मित्रों, कृपया धैर्य रखें क्योंकि इस पीडीएफ फाईल का साईज करीब 70 एमबी से ज्यादा है जिस कारण दूरदराज के हमारे साथियों को इंटरनेट की धीमी गति के कारण डाउनलोड करने में समय लग सकता है।

कृपया सभी इस फाईल को डाउनलोड करके प्रिंट अपने पास रखें ताकि भविष्य में सभी के काम आवें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *