महात्मा गांधी विद्यालयों में community connect मद हेतु बजट का आवंटन हुआ

वित्त वर्ष 2025-26 माननीय सीबीईओ महोदय द्वारा विभिन्न मदों में राशियों का आवंटन किया जा चुका है। अधीनस्थ विद्यालयों द्वारा उक्त बजट राशि का उपयोग 31.03.2026 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसी क्रम में आज कार्यालय द्वारा महात्मा गांधी विद्यालयों हेतु community connect programme मद में प्रति विद्यालय 30,000/- रू. का बजट संचालन पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। विस्तृत जानकारी हेतु कृपया आदेश का अवलोकन करें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *