सभी साथियों को नमस्कार,
तकनीक के इस दौर में एक क्लिक पर सब कुछ आंखों के सामने उपलब्ध हो जाता है। लेकिन उस चीज को ढूंढने के लिए सही रास्ता पता होना चाहिए। वरना ढूंढने के चक्कर में अनावश्यक रूप से हमारा अति महत्वपूर्ण समय बर्बाद भी हो जाता है। इस समस्या के निराकरण हेतु इस वेबसाईट का निर्माण किया गया है ताकि हमें, हमारे कार्यालय में दिन प्रतिदिन काम आने वाली सभी डिजीटल सामग्री एक क्लिक पर बिना किसी समस्या के प्राप्त हो जाये। आप सभी अग्रज व अनुज साथियों से मेरा ये अनुरोध है कि आप इस वेबसाईट को जरूर देखें और यदि आपको कोई दिक्कत हो या यदि वेबसाइट के संबंध में कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बतायें।
धन्यवाद
आप हमसे Email द्वारा संपर्क कर सकते है :
Email – admin@rajababuu.com

Vishal Pujari, Senior Assistant
G.S.S.S. Bukansar Bara (Churu)