Tag: junior assistant to senior assistant

  • कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति सूची

    संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, संभाग चूरू द्वारा दिनांक 10 जून 2024 को वर्ष 2023-24 हेतु 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में पीडीएफ में अंकित कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया. यहाँ देखें: चूरू मंडल डीपीसी वर्ष 2023-24 कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदोन्नति उपरान्त आवंटित नवपदस्थापन स्थान सूची।